AB de Villiers
बता दें कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने अपने कोचिंग को लेकर बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया है.

लखनऊ: साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भविष्य में भारत का हेड कोच बनने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है. बता दें कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने अपने कोचिंग को लेकर बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया है. दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 27 मई 2024 निर्धारित की गई है. ऐसे में जब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल इसे खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें ‘ड्रेसिंग रूम में उनकी क्लास लगानी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो IPL के लिए अच्छा नहीं होगा’, इरफान पठान ने क्यों दिया ऐसा बयान

डी विलियर्स ने भविष्य में कोचिंग की संभावनाओं पर बात करते हुए बताया कि वे इसका आनंद लेंगे और कोचिंग के लिए उत्सुक हैं. बता दें कि मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच हैं और उनका कार्यकाल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त होने वाला है. द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में बीसीसीआई नहीं है और खुद राहुल भी आगे इस पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं. ऐसे में जब न्यूज 18 से बातचीत के दौरान डी विलियर्स से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो पूर्व खिलाड़ी ने दिलचस्प जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब भी मैं कोचिंग करूंगा तो इसका आनंद लूंगा लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसका आनंद नहीं के पाऊंगा लेकिन समय के साथ उन्हें भी सीख लूंगा. बढ़ते समय के साथ कुछ भी संभव है और मैं अपने पैरों पर खड़े होकर इस बारे में सोच सकता हूं. जैसे जैसे आगे बढूंगा मुझे सीखने को मिलेगा. हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि कोचिंग की नौकरी में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका मैं खूब आनंद लूंगा.”

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने आगे कहा कि “पिछले कुछ सालों में मैंने जो चीजें सीखी हैं और 40 की उम्र में मुझे परिपक्वता मिली है. मैं जब पीछे मुड़कर अपने करियर पर नजर डालता हूं तो बहुत सारी चीजें स्पष्ट दिखती हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि कुछ युवा खिलाड़ी और यहां तक कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए भी ये सीख बहुत ही मूल्यवान हो सकती है. मैं कुछ प्लेयर्स के साथ काम करना पसंद करूंगा और एक कोच के रूप में कुछ ऐसी चीजें हैं जो मेरे दिमाग में फिलहाल नहीं आती हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि आगे चलकर चीजें बदल सकती हैं.”

यह भी पढ़ें‘CSK के खिलाफ इस तरह जश्न मानकर आप IPL नहीं जीत सकते’, अंबाती रायुडू ने उड़ाया RCB का मजाक