साल 2017 में अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव अभी तक बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए है। दो साल के करियर में कुलदीप ने वनडे, टी20 और फिर टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप के साथ खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज भी उनकी गेंदबाजी को पढ़ने में अब तक नाकाम रहे हैं।

कुलदीप यादव ने अब खुद इस बाद का खुलासा किया है कि आखिर कौन सी वजह है जिसके चलते बल्लेबाजों की कोई भी रणनीति उनके खिलाफ काम नहीं करती है। कुलदीप का कहना है कि आईपीएल के दौरान वो नेट पर ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं। क्योकि ऐसा करके वो बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी का रहस्य नहीं बताना चाहते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में कुलदीप ने कहा, “मैं आईपीएल के दौरान नेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता हूं। ताकि मैं ज्यादा सुराग ना दूं। भारतीय टीम के नेट में मैं गेंदबाजी करता हूं लेकिन उसके अलावा मैं अपने ड्रिल्स और सिंगल विकेट के साथ गेंदबाजी ही करता हूं।”

अपनी गेंदबाजी के बारे कुलदीप यादव ने कहा, ”मैं मैदान पर काफी सोचता हूं, जब मैं खेल नहीं रहा होता हूं तब भी। जाहिर है कि मैं बल्लेबाज की ताकत और कमजोरी को पकड़ने के लिए वीडियोज देखता हूं लेकिन मैं ये नहीं सोचता कि अगर मैं वहां गेंद करूंगा तो शॉट पड़ेगा या नहीं। आप शॉट लगने के डर से कभी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं।

कुलदीप ने बताया कि वो अपनी गेंदबाजी के वीडियोज ज्यादा नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, “मैं वीडियो एनालिसिस में ज्यादा विश्वास नहीं करता हूं क्योंकि मेरी काबिलियत अलग है। अगर मैं गेंदबाजी करता हूं, तो देखता हूं कि क्या मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस स्तर पर इसके बारे में बहुत अधिक सोचना चाहिए।”

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने विपक्षी टीम को काफी परेशान किया है। दोनो गेंदबाज साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं और बीच के ओवर में विकेट निकालते हैं। चहल के साथ अपनी साझेदारी पर कुलदीप ने कहा, “जब आप लंबे समय तक साथ खेलते हैं तो आप अपने पार्टनर से सीखते हैं। इसलिए मैंने भी उससे काफी कुछ सीखा है। जब भी हम साथ खेलते हैं, हम साथ में बेहतर करने की कोशिश करते हैं।”

Leave a comment