30 मई से इंग्लैड में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए चयकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर जगह बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। कार्तिक का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन था कि चयनकर्ता विश्व कप के लिए टीम में उन्हें जगह देंगे।

कार्तिक ने विश्व कप की टीम में जगह मिलने पर खुशी जरूर जताई, लेकिन उन्हें कहीं ना कहीं इस बात पर अफसोस भी है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया। मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में तमिलनाडु के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा,” ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर मैं थोड़ा हैरान था, लेकिन मुझे भरोसा था कि जो होना है वह होकर रहेगा। कुछ चीजों आपके हाथों में नहीं होती ऐसे में बेहतर यही होता है कि आप उसके बारे में सोचें ही नहीं। मैंने उस दौर में क्रिकेट के लिहाज से खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखा।”

कार्तिक का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का चयन करने से पहले चयनकर्ताओं ने उनसे कोई भी बात नहीं की थी, लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया था कि वो आगे मुझे मौका देंगे। कार्तिक के मुताबिक,” टीम घोषित किए जाने से पहले चयनकर्ताओं से कोई बात नहीं हुई थी लेकिन बहुत पहले उन्होंने साफ कर दिया था कि वे मुझे मौके देंगे और उन्हें भी जो इस स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं> यह बहुत पहले बता दिया गया था और हम सभी इससे अवगत थे।”

आपको बता दें कि विश्व कप के लिए टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का दावा भी काफी मजबूत था, लेकिन विकेटकीपिंग में वो दिनेश कार्तिक के हाथों मात खा गए, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक के नाम पर मुंहर लगाते हुए उन्हें विश्व कप का टिकट दे दिया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment