मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी घरेलू टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग के छठे संस्करण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. ये फैसला फ्रेंचाइजीस और अधिकारीयों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है. मालूम हो कि गुरूवार को लीग में तीन और खिलाड़ियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके साथ ही लीग में कोरोना से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या 7 हो गई थी.

वहीं, PCB ने एहतियातन लीग के जैव सुरक्षित माहौल में शामिल सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ और टीम प्रबंधन के सदस्यों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही लीग में शामिल 6 टीम्स को आइसोलेशन में रखा जाएगा और अगर खिलाड़ी चाहेंगे तो उन्हें कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी. 

अब सवाल उठता है कि खिलाड़ियों के बायो बबल के बीच कोरोना संक्रमण कहां से आ गया. इसका मतलब ये है कि बायो बबल को पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा हल्के में लिया जा रहा है. यानी इस प्रक्रिया का अनुशाशन के साथ पालन नहीं हो रहा है. जानकारी हो कि पीएसएल की तुलना अक्सर भारत के इंडियन प्रीमियर लीग से की जाती है.

मगर आपको ध्यान होगा कि बीसीसीआई ने पिछले साल आईपीएल के 13वें संस्करण को यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था. इस दौरान भी पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी. इतना ही नहीं हाल ही में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए भारतीय फैंस से माफ़ी मांग ली थी. 

Leave a comment