भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 13वें संस्करण को संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ सरकार के निर्णय का इंतज़ार है.

बता दें कि IPL भारत में इस साल 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे रद्द कर दिया गया था. तब ही से आईपीएल के आयोजन को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाएं चल रही थी, जिसे बीसीसीआई ने अब साफ कर दिया है.    

यह पहली बार नहीं है, जब IPL भारत से बाहर खेला जाएगा. याद हो कि यूएई में इससे पहले भी आईपीएल का आयोजन हुआ था. इस रंगारंग टी20 लीग के कुछ मैच 2014 में UAE में खेले गए थे. इतना ही नहीं 2009 में पूरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था. इस लिहाज़ से बीसीसीआई के पास विदेश में आईपीएल के मुकाबले आयोजन का तजुर्बा पहले से है.

आईसीसी ने भी हाल ही में लिया था महत्वपूर्ण निर्णय

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को अहम फैसला लेते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को रद्द कर दिया. यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया. इसके अलावा बीसीसीआई ने भी दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन नहीं कराने का मन बना लिया था. 

यह भी पढ़ें –

क्या स्मिथ कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं? ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान

Leave a comment