Australia Cricket Team
क्या वर्ल्ड कप चैंपियन बनेंगे अब टी20 विश्व कप के भी विजेता ?

ऑस्ट्रेलिया टीम में जो चुने गए, उनसे ज्यादा चर्चा है उन बड़े नाम की जो चयन से चूक गए- अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, युवा गन जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अनुभवी सीमर जेसन बेहरेनडॉर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट में से कोई नहीं है टीम में। 2021 की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इसीलिए ख़बरों में है।दूसरी तरफ खब्बू स्पिनर एश्टन एगर ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल न खेलने के बावजूद वापसी की है।

टीम में मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और कैमरून ग्रीन को भी ऑलराउंडर गिना है ग्लेन मैक्सवेल के साथ।मिचेल मार्श कप्तान हैं- पहली बार रेगुलर कप्तान के तौर पर। ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में इंग्लैंड के अतिरिक्त नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं ग्रुप बी में यानि कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्रुप राउंड औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं। 

टीम का सबसे मजबूत पहलू : मिचेल मार्श पिछले 12 महीने में अंतरिम कप्तान के तौर पर 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद, अब रेगुलर कप्तान हैं और इसका असर उनकी कप्तानी में नजर आएगा। पेस अटैक टीम की जान है और अब तो पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के साथ नाथन एलिस को भी जोड़ लिया है।

टीम की कमजोरी : लंबी ख़राब फिटनेस के बाद एश्टन एगर को टीम में वापस तो ले आए पर ऐसे बड़े इवेंट के साथ एंट्री बड़े जोखिम वाला फैसला है। सेलेक्टर बहरहाल एश्टन को टूर्नामेंट में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैम ग्रीन और मिच मार्श के साथ फ्रंट-लाइन अटैक का हिस्सा गिन रहे हैं। वैसे तो हर टीम ने किसी न किसी ख़ास नाम को छोड़ा पर ऑस्ट्रेलिया ने तो स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जेसन बेहरेनडोर्फ, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट जैसे तो छोड़े ही- उस जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी छोड़ दिया जो आईपीएल में तहलका मचा रहा है, फार्म में है और सेलेक्टर्स के इस फैसले को किसी ने भी सही नहीं माना। यहां तक कि डेविड वार्नर को चुन लिया-उनके हाल के साधारण रिकॉर्ड के बावजूद। 

इन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी : ट्रैविस हेड को कैसे रोकेंगे? बड़े मैच में गजब का खेलने का टेम्परामेंट तो है ही- आईपीएल में तहलका मचने वाली फार्म अगर यहां भी जारी रखी तो कई रिकॉर्ड बदलेंगे। ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और वेड जैसे खिलाड़ी मैच विनर हैं। सरप्राइज पैक के तौर पर आख़िरी 15 में ग्रीन और इंगलिस हैं- इन्हीं की वजह से फ़्रेज़र-मैकगर्क और स्मिथ बाहर हुए और इन दोनों के बारे में कहते हैं कि ये कई रोल  निभा सकते हैं। ग्रीन- चोटिल मार्श और स्टोइनिस का कवर जबकि इंगलिस बैकअप विकेटकीपर तो हैं ही- बैटिंग आर्डर में हर नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

प्रदर्शन कैसा रहेगा : मार्श के जोश पर निर्भर करेगा बहुत कुछ जो पहली बार किसी सीनियर वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान हैं और वह भी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम जिसे जीतना खूब आता है। तब भी, अब तक सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं और अब उसी रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने का इरादा है- चैंपियंस थे 2021 में। 62.50 प्रतिशत मैच जीते- इससे बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ भारत का है। टीम रैंकिंग में उन्हें नंबर 2 पर रख रहे हैं और ब्रिटिश सट्टा बाजार में भाव 4/1- दोनों में नंबर 2 पर पुराना अनुभव बताता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।  

टीम:  मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। 

ग्रुप मैच शेड्यूल और मैच का भारतीय समय06 जून, 2024, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस- सुबह 6.00 बजे विरुद्ध ओमान08 जून, 2024, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस- रात 10.30 बजे विरुद्ध इंगलैंड12 जून, 2024,सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा- सुबह 6.00 बजे विरुद्ध नामीबिया16 जून, 2024, डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया- सुबह 6.00 बजे विरुद्ध स्कॉटलैंड