आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेजर इवेंट से पहले क्रिकेट के कई पंडित अपनी अपनी राय व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपनी टीम के कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैटिच ने माना है कि कार्तिक फिर से मैच फिनिशर की भूमिका में खरे उतरेंगें और भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे.
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक को विश्व कप से ठीक पहले भारत की वनडे टीम से बाहर रखा गया. उन्हें हाल ही में कंगारुओं के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिल पाई, लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज मान रहे हैं कि कार्तिक को अनुभव की वजह से तरजीह मिल सकती है.
बकौल कैटिच, “उन्हें मुश्किल परिस्थितयों में खेलने का काफी अनुभवी है. वह भारत और हमारे लिए यह भूमिका अच्छी तरह से निभाते रहे हैं. उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा. वह बहुत ही अनुभवी हैं.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, “इसलिए वह विश्व कप के लिए चयन के दावेदार रहेंगे. इससे भारतीय चयनकर्ताओं का काम मुश्किल होगा, क्योंकि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दावेदार हैं.”
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi