ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में 34 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 133 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनके इस शानदार शतक पर पानी फिर गया. हालांकि उन्होंने अंत तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया. मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा ने शतक जड़ा और टीम ने हार का सामना किया. बल्कि ऐसा अब तक 6 बार हो चुका है. 4 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तथा 1-1 बार दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध. अब हम रोहित के उन 6 शतकों पर नज़र डालेंगे, जिसके बावजूद टीम इंडिया ने हार का सामना किया.

114 बनाम ज़िम्बाब्वे: टीम इंडिया के हिट मैन ने 119 गेंदों में 114 रन की पारी खेलकर भारत को285/5 के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी शतकीय पारी में रोहित ने 6 चौके और 4 छक्के जमाए. जवाब में ज़िम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को 48.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. 28 मई 2010 को बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में ज़िम्बाबवे ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

138 बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने मेजबानों के खिलाफ 138 रन की पारी खेली थी, जिसकी सहायता से मेहमानों ने निर्धारित 50 ओवर में 267/8 स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह रोहित शर्मा की एक और शतकीय पारी पर फ़िर से पानी फिर गया.

150 बनाम दक्षिण अफ्रीका: 2015 में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रनों की पारी खेल मेहमान टीम को एक समय बैकफुट पर धकेल दिया था. 298 के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. रोहित शर्मा की शतकीय पारी एक एक बार फिर बेकार गई.

171* नाबाद बनाम ऑस्ट्रेलिया: 2016 में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 171* रनों की पारी खेलकर मेजबानों की मुश्किलों को थोड़ा और बढ़ा दिया था. भारत ने कंगारुओं के सामने 310 का लक्ष्य रखा, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. ये चौथा मौका था जब रोहित शर्मा का शतक टीम की जीत में काम नहीं आया.

124 बनाम ऑस्ट्रेलिया: 2016 में ब्रिसबेन में रोहित शर्मा का तूफ़ान देखने को मिला. उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए. हालांकि टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले मैच में भी रोहित ने शतक जड़ा था. भारत के दिए 309 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

133 बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 133 रन की पारी खेली. हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा. कंगारुओं ने मेहमानों को 34 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मौका था, जब रोहित शर्मा के शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा.

Leave a comment