shami ipl 2022
IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी GT, जानिए शमी और गिल ने क्या कहा

गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल (IPL) 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया और सबसे पहले 15वें सीजन के प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया. गुजरात की टीम ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हरा दिया. इसी के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं. जीटी के प्लेऑफ में पहुंचने पर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया ऐप कू पर फोटो शेयर कर लिखा कि प्लेऑफ कॉलिंग.

https://www.kooapp.com/koo/shubmangill/de9c0dc5-2514-4457-8e1f-637eef69e9c2

वहीं, मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया ऐप कू पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बल्ले और गेंद से शानदार प्रयास. सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ को बधाई.

https://www.kooapp.com/koo/mdshami11/9fa581ec-66e4-4c76-9c71-1a03f698b776

बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका है. लखनऊ को दो और मुकाबले खेलने हैं और टीम एक मैच जीत जाती है तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी, जबकि दोनों मैच हारने पर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहेंगे, क्योंकि 16 अंक हासिल कर चुकी टीम शायद आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं रही है.

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा ने 5, मैथ्यू वेड ने 10, हार्दिक पांड्या ने 11, डेविड मिलर ने 26, शुभमन गिल ने 63 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से 2 विकेट आवेश खान को मिले, जबकि एक-एक विकेट जेसन होल्डर और मोहसिन खान को मिला.

Leave a comment