Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) यो-यो टेस्ट (Yo-Yo test) पास नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसके बावजूद वे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलेंगे। बता दें कि इस समय 22 साल के भारतीय क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए कॉन्ट्रैक्ट के किसी भी सूची में शामिल नहीं हैं तो ऐसे में शॉ लीग में खेल सकते हैं।

पीटीआई की खबर के अनुसार, पृथ्वी शॉ बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीसी) में हुए योयो टेस्ट में पास नहीं हो पाए, जिसमें उन्होंने 15 से कम का स्कोर किया। हालांकि, बीसीसीआई ने इस टेस्ट को पास करने के लिए कम से कम 16.5 का स्कोर निर्धारित किया हुआ है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “यह सिर्फ फिटनेस अपडेट है। यह पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से नहीं रोकता है। यह सिर्फ एक फिटनेस पैरामीटर है।”

पृथ्वी शॉ के यो-यो टेस्ट में कम स्कोर करने पर बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, “उन्होंने लगातार तीन रणजी मैच खेले हैं। एक बार, जब आप लगातार तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं तो थकान आपके यो-यो स्कोर को भी प्रभावित कर सकती है।” बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई के लिए पिछले चार मुकाबलों में 53, 9, 44 और 1 बनाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 26 मार्च से हो रहा है और दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Leave a comment