Shardul Thakur
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बेहतरीन प्रदर्शन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी दावेदारी को और मजबूत कर रहा है। लेकिन इस बीच वर्ल्ड कप टीम में अपने चयन को लेकर शार्दुल ठाकुर ने बड़ी बात कही है।

चयन करना मेरे हाथ में नहीं

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत के बाद कहा “अगर वर्ल्ड कप टीम में मुझे नहीं चुना जाता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं कभी ऐसा नहीं सोचता हूं कि मुझे टीम में अपनी जगह पक्की करनी है, क्योंकि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं और और मैं इस सोच के साथ नहीं खेल सकता हूं। मेरी टीम में एक भूमिका है जिसके कारण मैं पिछले 2 सालों से वनडे टीम में बना हुआ हूं”

ये भी पढ़े:उनके साथ खेलना मेरा सौभाग्य है: विराट कोहली को लेकर बोले यशस्वी जायसवाल

वनडे सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे शार्दुल

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने तीन वनडे मैचों में करीब 11.62 की बेहतरीन औसत से 8 विकेट चटकाए और सीरीज में सबसे अधिक चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे।

बेहद शानदार रहा शार्दुल का वनडे इंटरनेशनल करियर

वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में उनका कमाल का रिकॉर्ड रहा है। शार्दुल ठाकुर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 38 मुकाबलों में 6.17 की इकोनॉमी से 58 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर चार बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है।