Irfan Pathan
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

37 साल के इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर के पास स्वैग है, जब वह फॉर्म में होते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। वह जितने बड़े शॉट खेलते हैं, वह एक स्थान पर नहीं टिकते, लेकिन इसके बावजूद वह जो संतुलन बनाते हैं, वह उनकी अपनी क्षमता है। मुझे वह छक्के पसंद हैं, जो वह सबसे ज्यादा लगाते हैं।”

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, “उन्होंने पहले टी20 आई मैच में करुणारत्ने और चमीरा के खिलाफ छक्के जड़े थे, जो बहुत शानदार थे। उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है।” बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है और ऐसे में श्रेयस को पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेहमान टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी20 आई मुकाबले में 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 57* रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, 27 साल के श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 34 मुकाबले खेले हैं और उसमें 30.09 के औसत और 137.06 के स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं।

Leave a comment