Shoaib Malik Batting
इस मुकाबले में मलिक ने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

लखनऊ: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और इसी के साथ वो वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के क्लब में भी शामिल हो गए हैं. बता दें कि मौजूदा समय में बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इस लीग का तीसरा मैच फॉर्च्यून बारिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में मलिक ने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी ये धीमी गति की पारी भी टीम के काम आई क्योंकि उनकी टीम 135 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 17 रन बनाते ही शोएब ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

स्टार ऑलराउंडर ने अब अपने टी-20 करियर में 13000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के मात्र दूसरे प्लेयर हैं. गेल के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 14, 562 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर मलिक का नाम आता है, जिनके बल्ले से 525 मैचों 13010 रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड मौजूद हैं, जिनके नाम अब तक टी-20 क्रिकेट में 641 मुकाबले खेले हैं और 12,454 रन बनाए हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं, जिनके नाम 376 मैचों में 11,994 रन बनाए हैं.

बता दें कि इस मैच में राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिशाल ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.