Nathan Lyon nz vs aus 2024
रचिन वास्तव में एक अच्छे खिलाड़ी हैं और पहली बार मैंने उन्हें गेंदबाजी की है.

लखनऊ: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही. इसका पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है. फिलहाल इस मुकाबले में कंगारू टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है क्योंकि मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कीवी टीम को अभी भी 258 रनों की जरूरत है और उन्होंने 111 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र को लेकर बड़ा बयान दिया है.

वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीन दिन समाप्त हो चुके हैं और कांगरू टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. हालांकि, टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र एक उम्मीद के रूप में क्रीज पर डटे हुए हैं और अर्धशतक भी लगा चुके हैं. रविंद्र ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. अब लियोन भी उनकी प्रतिभा की करने से खुद को नहीं रोक पाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “आपको वहां पर सम्मान और श्रेय देना पड़ेगा , जहां पर देना चाहिए. मुझे लगता है कि डेरिल मिशेल और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन पारी खेली है. रचिन वास्तव में एक अच्छे खिलाड़ी हैं और पहली बार मैंने उन्हें गेंदबाजी की है. वर्ल्ड कप के दौरान रविंद्र को बैटिंग करते हुए बहुत देखा है और वे अब एक सुपरस्टार बनने जा रहे हैं.”

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ब्लैककैप्स को जीत के लिए अभी भी 258 रनों की जरूरत है. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 7 विकेट की आवश्यकता है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में स्पिनर्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी पर बात करते हुए नाथन ने अपनी राय दी है.

न्यूजीलैंड में स्पिन विकेट देखकर हैरान हूं: नाथन लियोन

36 वर्षीय ने कहा कि “टेस्ट क्रिकेट के लिए ये एक महान दिन था. अगर गेंद घूमती है, तो उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 5 विकेट हासिल किए और इसके लिए उन्हें सलाम करते हैं. न्यूजीलैंड में स्पिन विकेट देखकर मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए जब कीवी टीम ने मिचेल सैंटनर को नहीं खिलाया, तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. हालांकि, अब अगले दिन मैं अपना कार्य करूंगा और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा उम्मीद है कि इस मैच में जीत हासिल होगी.”

अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 24 वर्षीय ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला है. अब कीवी टीम के फैंस को उम्मीद होगी कि रविंद्र चौथे दिन अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करें और अपनी टीम को जीत दिलाएं.