Mayank Yadav IPL 2024
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अपने हुनर ​​से सबका दिल जीत रहे हैं.

दिल्ली: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अपने हुनर ​​से सबका दिल जीत रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में डेब्यू किया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विरुद्ध आईपीएल का दूसरा मैच भी खेला. इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, जो हर किसी को हैरान कर रहा है. आईपीएल 2024 में उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो अब तक की सबसे तेज गति है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 28 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी ने मयंक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने दाएं हाथ के पेसर को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम के लिए दावेदार बताया है.

58 साल के टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बोलते हुए कहा, “आप उस (मयंक यादव) पर दांव लगाने का जोखिम उठाते हैं या नहीं, यह एक अलग बात है, क्योंकि आपको यह भी विचार करना होगा कि आपको उस रिजर्व तेज गेंदबाज में किन कौशलों की आवश्यकता है. क्या यह कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो पावर प्ले गेंदबाज है, या कोई ऐसा है, जिसके पास गेंदबाजी करने की क्षमता है डेथ के बाद, जब आप टी20 विश्व कप के बारे में बात कर रहे हों तो, वे सभी कौशल महत्वपूर्ण होते हैं.” आईसीसी टी20 विश्व कप इस साल 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के इस युवा तेज गेंदबाज को इरफान पठान ने बताया अगला मिचेल स्टार्क

वहीं, दूसरी तरफ मैच के बाद मयंक ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, “तेज गेंदबाजी करने के लिए आपको बहुत सी चीजों की जरूरत होती है. आपको अपने आहार, नींद, थकान आदि का ध्यान रखना होगा. फिलहाल मैं अपनी डाइट पर पूरा ध्यान दे रहा हूं और ‘आइस बाथ’ भी ले रहा हूं. इससे मुझे फायदा हो रहा है.” मयंक की तेज गेंदबाजी ने कप्तान केएल राहुल को प्रभावित किया है. उन्होंने मैच के बाद इस युवा गेंदबाज की तारीफ भी की है.

यह भी पढ़ें – अपनी ही टीम से सम्मान खो बैठेंगे हार्दिक पांड्या – इरफान पठान

दोनों मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच बने मयंक यादव

मयंक यादव ने लगातार दो आईपीएल मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है. उन्होंने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे उनकी टीम 28 रन से मैच जीतने में सफल रही. ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड पाने के बाद मयंक ने कहा, “दो मैचों में दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतना अच्छा लग रहा है. हालांकि, मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हम दोनों मैच जीतने में कामयाब रहे.”