KL Rahul lsg toss ipl 2024
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 57वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि एसआरएच ने इस सीजन की शुरुआत में कुछ बेहतरीन मुकाबले खेले और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत ही आवश्यक हो गया है. अगर उन्हें टॉप-4 में जगह बनानी है तो इस मैच में जीत हासिल करनी होगी अन्यथा उन्हें अगले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इस टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के लिए भी स्थिति भी कुछ इसी तरह से बनी हुई है और ये मैच उनके लिए जीतना बहुत ही जरूरी है.

आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक कुल 3 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें मुकाबला एकतरफा रहा है. इस दौरान खेले गए तीनों मैचों में लखनऊ ने जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत, टी नटराजन.

इंपैक्ट प्लेयर: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर.

इंपैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ, युधवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा.