MS Dhoni Virat Kohli IPL 2024
एमएस धोनी और विराट कोहली ने जीता फैंस का दिल.

लखनऊ: आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी घटी जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसी दौरान मैदान पर एक बहुत ही अच्छा नजारा देखने को मिला. अब इंटरनेट पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, मैच के दौरान जब आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर आए तो इस दौरान उन्हें सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को गले लगाया. इस दौरान कोहली कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि धोनी को हंसते हुए देखा जा रहा है. अब इन दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और उन्हें भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि कोहली ने क्रिकेट से छोटा ब्रेक लिया था और इसके बाद वापसी की थी. वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे क्योंकि वो दूसरे बार पिता बने थे.

यहाँ पर देखें वीडियो-

अगर मैच में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो दिग्गज बल्लेबाज अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए. हालांकि, फिलहाल उनका और माही का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. दोनों खिलाड़ियों की लंबे समय बाद भी आईपीएल में ही मुलाकात हुई है. इन दोनों की आपस में अच्छी खासी बनती भी है क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धोनी की कप्तानी में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो धोनी के समय टीम के उपकप्तान भी थी.

42 वर्षीय ने जब भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी तो उसके बाद विराट ने ही टीम इंडिया की कमान संभाली थी. तो वहीं जब उन्होंने तीनों फॉर्मेट से भारत की कप्तानी छोड़ी थी तो एक बार बातचीत के जरिए बड़ा खुलासा किया था. विराट ने कहा था कि “जब मैंने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी तो किसी भी अन्य खिलाड़ी ने मुझे कोई मैसेज नहीं भेजा बल्कि सिर्फ धोनी ने उनके पास मैसेज किया था.” ऐसे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली और धोनी के बीच कितनी नजदीकियां हैं.