Hardik Pandya IPL 2024
हार्दिक पांड्या को लेकर जोफ्रा आर्चर ने 10 साल पहले की थी बड़ी भविष्यवाणी.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. आर्चर के इस ट्वीट को सोमवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच से जोड़कर देखा जा रहा है और फिलहाल ये चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि मुंबई ने आईपीएल 2024 के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. इसके बाद से ही ये विवाद का विषय बना हुआ है और इसी वजह से फैंस भी पांड्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

मुंबई और राजस्थान के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब हार्दिक और संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक उनके सामने रोहित रोहित के नारे लगाने लगे. इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टॉस के वक्त फैंस से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा. दरअसल, टॉस के समय मांजरेकर ने कहा कि “मेरे साथ दोनों टीमों के कप्तान मौजूद हैं. मुंबई के तरफ से हार्दिक पांड्या, तालियां बजाएं सभी. व्यवहार करें.” बता दें कि जब उन्होंने लोगों से ताली बजाने की अपील की तो प्रशंसक रोहित शर्मा के नारे लगाने लगे.

यहाँ पर देखें वीडियो-

संजय मांजरेकर के इसी बयान पर अब आर्चर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल, जोफ्रा ने 23 मई 2014 को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि “व्यवहार.” संजय ने भी टॉस के वक्त इसी शब्द का इस्तेमाल किया था और अब इसे इस मुकाबले से जोड़कर देखा जा रहा है. इंग्लिश खिलाड़ी के इस ट्वीट को एमआई बनाम आरआर मैच के लिए भविष्यवाणी के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए बुरे बन गए थे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने फ्रैंचाइजी को लगाई लताड़

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीसरी हार

अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्हें एमआई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद से ही उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा क्योंकि मुंबई ने उस रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया, जिन्होंने फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया था. ऐसे में उनके खिलाफ मैदान में भी फैंस का आक्रोश देखने को मिलता है और ऐसा ही नजारा वानखेड़े स्टेडियम में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ नारेबाजी न करने की फैंस से की अपील, देखें वीडियो

मुंबई के लिए बतौर कप्तान हार्दिक की वापसी यादगार नहीं रही क्योंकि उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने दो सीजन गुजरात की कप्तानी की थी और दोनों बार टीम को फाइनल में पहुंचाया था. तो वहीं एक बार टीम को चैंपियन भी बनाया था लेकिन एमआई के लिए अभी तक उनकी कप्तानी कुछ खास नहीं रही है.