Hardik Pandya IPL 2024
CSK के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक बार फिर आलोचना हो रही है.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान मुंबई की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही और सभी बैट्समैन संघर्ष करते हुए नजर आए. इस मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और एमआई को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट हासिल किए और मुंबई ने खराब शुरुआत की. इसके बाद एमआई ने 20 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे और फिर कप्तान हार्दिक पांड्या भी एक छोटी पारी खेलने के बाद ऑउट हो गए.

हार्दिक ने इस मुकाबले में 21 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वो एमआई के लिए टॉप स्कोरर रहे लेकिन इसके बावजूद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पांड्या पर निशाना साधा और उनकी बल्लेबाजी की आलोचना की. बता दें कि 31 वर्षीय के ऑउट होने के बाद मुंबई की टीम पूरी तरह से बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका. हार्दिक पर स्टार स्पोर्ट्स बात करते हुए हरभजन ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, जानें किसे-किसे मिली जगह

उन्होंने कहा, “हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर आए तो उस वक्त मुंबई इंडियंस मुश्किल में थी और उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें परिस्थिति को भी समझना चाहिए था और थोड़ी देर विकेट पर समय बिताना चाहिए था. उन्होंने तेज खेलने के चक्कर में अपनी टीम को बैकफुट पर कर दिया, पांड्या को बस मैच की स्थिति को देखते हुए बैटिंग करनी चाहिए थी.”

हरभजन के इस बयान का समर्थन करते हुए भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू जो कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, ने कहा कि “पांड्या को सिर्फ अटैक नहीं करना चाहिए था बल्कि सामने जिस तरह की गेंदबाजी हो रही है, उसका सम्मान करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें- ’42 वर्ष की उम्र में एमएस धोनी ने की अपने करियर की सबसे बेहतर बल्लेबाजी’ नवजोत सिंह सिद्धू का हैरान करने वाला बयान

आरआर के खिलाफ इस मुकाबले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर बोल्ट का शिकार बने. तो वहीं युवा बल्लेबाज नमन धीर को भी ट्रेंट ने इसी ओवर में शून्य पर ऑउट किया और मुंबई को पहले ओवर में ही दो झटके दे डाले.