Shreyas Iyer Pat Cummins ipl 2024 final toss
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि ये दोनों टीमें इससे पहले भी क्वालीफायर 1 में आमने सामने थीं. इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को बुरी तरह से हराया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. तो वहीं दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

अगर लीग स्टेज की बात करें तो ये केकेआर ने 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर अपना अभियान समाप्त किया था. तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे स्थान पर अपने अभियान की समाप्ति की थी. अब फाइनल में नंबर एक और दो की लड़ाई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये ट्रॉफी किसके नाम होती है. आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोलकाता का पलड़ा एकतरफा दिखाई देता है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता ने 18 बार बाजी मारी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इंपैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

इंपैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर.