rishabh pant brian lara
ब्रायन लारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

दिल्ली: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. डीसी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीज़न के पहले आधिकारिक घरेलू मैच के लिए तैयार है. आज उनका सामना पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा.

54 साल के ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जब पंत मैदान पर उतरेंगे, तो स्टेडियम में जोश भरा माहौल होगा. उन्होंने इस सीज़न में पंत की फॉर्म की भी सराहना की और कहा कि एक क्रिकेट फैन के रूप में कोई भी दिल्ली में उनकी वापसी देखना चाहेगा.

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

उन्होंने कहा, “इतने लंबे समय के बाद घर जाने और अपने दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलना, यह एक भावनात्मक दौर होगा. ऋषभ पंत आईपीएल में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह उनका पहला सीजन है और यह कुछ ऐसा है, जिसे आप अनुभव करना चाहते हैं. एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में ऋषभ पंत उस स्टेडियम में वापस जा रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत मैच होने वाला है.”

आपको बता दें कि फैंस पहले से ही उत्साहित दिख रहे थे और उन्होंने अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचने पर डीसी की टीम का जोरदार स्वागत किया और ऐसे में, जब पंत स्टेडियम में पहुंचेंगे, तो फैंस के शोर का स्तर और ऊंचा हो जाएगा.

पंत की घर वापसी इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?

दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद यह पहली बार होगा, जब पंत अपनी घरेलू धरती पर वापसी करेंगे. ऋषभ ने अपने दाहिने घुटने में कई सर्जरी के बाद क्रिकेट के मैदान पर चमत्कारी वापसी की है. पंत को अपनी कड़ी मेहनत का फायदा मिला है, जिसकी वजह से आईपीएल से ठीक पहले मेडिकल टीम ने उन्हें फिट मान लिया था. दिल्ली के प्रशंसकों को उम्मीद होगी विकेटकीपर बल्लेबाज एक और मनोरंजक पारी खेलेंगे और यादगार वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़

अगर ऋषभ पंत के मौजूद आईपीएल सीजन में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अभी तक 7 मुकाबले में लगभग 35 के औसत से 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 55 रन रहा है. ऐसे में उन्होंने दो अर्धशतक भी जुड़े हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 17 चौके और 12 छक्के लगाए हैं