preity zinta rohit sharma
यह खबर वायरल हो गई है, जिसकी चर्चा अब क्रिकेट गलियारों में हो रही है. हालांकि, प्रीति का दावा है कि ये खबर फर्जी है.

दिल्ली: सवाल है कि क्या दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे. अगर हिटमैन नीलामी में भाग लेते हैं, तो पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक प्रीति जिंटा उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं. यह खबर वायरल हो गई है, जिसकी चर्चा अब क्रिकेट गलियारों में हो रही है. हालांकि, प्रीति का दावा है कि ये खबर फर्जी है.

एक्ट्रेस ने ‘X’ हैंडल पर लिखा, “फर्जी खबर. यह सभी खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं. मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं. मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, लेकिन मैंने कभी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की. मुझे, जो कहते हुए लिखा या पेश गया है, वह मेरी टिप्पणी भी नहीं है. मैं शिखर धवन का भी बहुत सम्मान करती हूं. वह अब घायल हो गए हैं और मैदान से बाहर हैं. इस समय ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करना गलत है. ऐसी रिपोर्ट्स इस बात का बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचना बिना सत्यापन के ऑनलाइन फैलाई जाती है.”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरा सभी मीडिया से अनुरोध है कि इस रिपोर्ट को न फैलाएं. ऐसी खबरें हर किसी के लिए शर्मनाक होती हैं. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अभी हमारे पास, जो टीम है वह बहुत अच्छी है. हमारा लक्ष्य मैच जीतना और इस आईपीएल में जितना संभव हो उतना अच्छा प्रदर्शन करना है. धन्यवाद.”

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ?

कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि रोहित आईपीएल 2024 के बाद टीम बदल देंगे. मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल होने की अफवाह भी है. इस बीच, उनके पंजाब किंग्स में शामिल होने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं. मालूम हो कि रोहित ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पंजाब के विरुद्ध 36 रन बनाए. उनकी टीम 9 रन से जीत गई. इस मैच के बाद रोहित के पीबीएकएस से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़

गौरतलब है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तब से रोहित शर्मा के फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. प्रशंसक हार्दिक के खिलाफ मैदान पर नारेबाजी भी करते नज़र आए हैं.