Sanjay Manjrekar
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने खूब सराहना की है और ये भी बताया है कि कौन से खिलाड़ी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह लेंगे.

लखनऊ: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. सीरीज की सबसे खास बात ये रही कि बड़े नामों के न होने के बावजूद भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और युवा खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल किया. युवा प्लेयर्स पर बात करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने खूब सराहना की है और ये भी बताया है कि कौन से खिलाड़ी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह लेंगे.

बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया और इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की. इस शानदार श्रृंखला की जीत में यंग प्लेयर्स ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा पांचवें टेस्ट मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे, जिसकी उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान खूब सराहना की है.

उन्होंने कहा, “इस सीरीज में भारत के लिए उनकी गेंदबाजी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. कुलदीप यादव ने इस श्रृंखला में कमाल का प्रदर्शन किया और आकाश दीप ने मात्र एक ही टेस्ट मैच खेला लेकिन वो भी काफी प्रभावशाली दिखाई दिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले से ही शानदार रहे हैं, तो वहीं उनके अलावा अन्य तीन स्पिनर हैं जिन्होंने सबको खूब प्रभावित किया है.”

मांजरेकर ने इस सीरीज में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की भी जमकर तारीफ की और कहा कि “इन सभी खिलाड़ियों को पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में खेलने दें. उसके बाद ही हम देख सकेंगे इनमें से कौन से खिलाड़ी लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं, जिन पर भारत भरोसा करेगा कि वे विराट, रोहित और चेतेश्वर पुजारा की जगह लेंगे.”

युवा खिलाडियों ने सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

इस सीरीज में तमाम दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं थे, ऐसे में टीम इंडिया के लिए बहुत ही चिंता का विषय था लेकिन युवा प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए कुलदीप सबसे बड़े खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं. उन्होंने 4 मैचों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 19 विकेट हासिल किए थे. उनके अलावा युवा पेसर आकाश ने एक ही मैच खेला और 3 विकेट हासिल किए. तो वहीं सरफराज ने भी तीन मैचों में हिस्सा लिया और तीन अर्धशतक लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया और रांची टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 90 रनों की पारी खेली थी.