cummins kohli
'भारत टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित करेगा', दिग्गज विकेटकीपर की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से खेली जाने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से जीत दर्ज करेगी.

एसईएन रेडियो शो पर 58 साल के इयान हीली ने कहा, “भारत की काफी अच्छी टीम है, लेकिन मैं उनके स्पिनरों से तब तक नहीं डर रहा हूं, जब तक वो स्पिनरों लायक विकेट नहीं बनाते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर विकेट सपाट होता है, तो काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. सपाट विकेट में गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और बल्लेबाज काफी आराम से खेलते हैं. मेरी यही भविष्यवाणी है कि अगर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में अनुपलब्ध रहे, तो भारत इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगा.”

यह भी पढ़ें – लाबुशेन ने अश्विन के खिलाफ तैयार किया ख़ास प्लान, बोले ‘उनका सामना करने के लिए बेताब हूं’

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ऊंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के बीच होगा. इसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी दी थी. कंगारुओं ने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Also Read: | Heartbreaking IPL season shaped my white-ball career – Mohammed Siraj

इयान हीली कितने साल के हैं?

58

YouTube video

वीडियो – कैमरे में कैद हुई बाबर की आपत्तिजनक हरकत

Leave a comment