ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भारतीय (Indian) दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मार्नस आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन का सामना करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज से ही मैंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि अश्विन का कैसे सामना किया जाए. दाएं हाथ के बैटर ने कहा कि यह शतरंज का एक प्यारा खेल होने जा रहा है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता. कंगारू दिग्गज की मानें, तो उन्होंने अश्विन के खिलाफ एक ख़ास प्लान तैयार किया है.
यह भी पढ़ें – साल 2023 में खेले जाने वाले 8 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट
28 साल के मार्नस लाबुशेन ने कहा, “भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज से ही मैंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि अश्विन का कैसे सामना किया जाए. मैंने अश्विन के बारे में, जो कुछ सुना है और उसने मुझे जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसके कारण मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कोशिश करने और पिछली बार फ्लॉप होने के बाद काफी सोच-विचार करने प्लान बनाया है. यह शतरंज का एक प्यारा खेल होने जा रहा है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं.”
याद हो कि लाबुशेन साल 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 4 मुकाबलों में लगभग 54 के औसत से 426 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 108 रन रहा था. इस दौरान अश्विन ने उन्हें 2 बार अपना शिकार बनाया था.
Also Read: | Your 50 and 100 are nice but don’t forget Bangladesh defeated India – Gambhir to Virat Kohli
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के बीच होगा. इसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी दी थी. दिलचस्प बात यह भी है कि कंगारुओं ने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
28