Virat Kohli batting celebration
कोहली गुरूवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बता दें कि विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ा है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 46 मैच खेलते हुए 45.86 की औसत से 1743 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धस्तक निकले थे. तो वहीं अब कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 37 पारियों में 60.41 की औसत से 1752 रन बना लिए हैं. इस दौरान 35 वर्षीय ने 5 सेंचुरी और 11 हॉफसेंचुरी लगाए हैं.

वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 45 मैचों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं और इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए थे.

विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 28 मैचों में 62.40 की औसत से 1560 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.