Virat Kohli
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक फैन और बिरयानी की दुकान के मालिक ने अनोखा अंदाज अपनाकर नई मिसाल कायम की.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. बता दें कि मौजूदा समय में विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उनका बल्ला आग उगल रहा है. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. इसके अलावा वो पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी मात्र एक शतक दूर हैं लेकिन कोहली ने तेंदुलकर की तुलना में काफी कम मैच खेले हैं और शायद यही वजह है कि पोंटिंग ने उनका नाम लिया है.

आईसीसी से बातचीत के दौरान पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा, “अब तक उन्होंने जितने भी खिलाड़ियों को देखा है, उन सब में से विराट वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. उनका रिकॉर्ड भी यही कहता है. पोंटिंग का मानना है कि कोहली ने अब तक विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले मुकाबलों में वो और भी अच्छा खेल दिखाएंगे.” दरअसल, हैरानी की बात ये है कि यहां पर उन्होंने सचिन का नाम लिया, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 18000 से भी अधिक रन बनाए हैं और 49 शतकों के साथ साथ 96 अर्धशतक भी लगाए हैं.

34 वर्षीय विराट की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं और 48 शतक के साथ साथ 69 अर्धशतक लगाए हैं. तो वहीं इस विश्व कप में भी पूर्व भारतीय कप्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 5 मैचों में 118 की असाधारण औसत और 90.54 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और एक शतक निकला है.