travis head icc t20 wc 2024
इन दोनों मुकाबलों में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड साबित हुए.

दिल्ली: टीम इंडिया ने पिछले साल दो आईसीसी इवेंट में फाइनल मुकाबले खेले: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एक दिवसीय विश्व कप, दोनों में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मुकाबलों में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड साबित हुए, जिनकी शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जिताईं. अब एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है, और इसके शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बैटर ने भारत को चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें – ‘वह हीरो बनते हैं’, भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से नाराज़ हुए पाकिस्तान के पूर्व बैटर, अपने ही देश की सरकार को सुनाई खरी-खोटी

हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल पर ट्रेविस हेड ने कहा, “हमने कुछ फाइनल खेले हैं और उम्मीद है कि हम एक और फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया था. अब अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन भी शानदार रहा है. खासकर ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी अद्भुत रही है.

हेड का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है. उनके आंकड़ों पर नजर डालें, तो आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 43 की औसत और 192 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान, उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. इन मैचों में उन्होंने 64 चौके और 32 छक्के लगाए हैं, जिससे उनका बल्ला जमकर गरज रहा है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि ट्रेविस हेड आईपीएल के फाइनल मुकाबले में एसआरएच के लिए बल्ले से कैसी भूमिका निभाते हैं.