Pat Cummins with world cup trophy
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे उन्होंने भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे उन्होंने भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जीत दर्ज की. बता दें कि विश्व कप के फाइनल में भारत और कंगारू टीम आमने सामने थीं, जहां पर कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड छठी बार ये ट्रॉफी अपने नाम की.

विश्व कप में जीत के बाद कमिंस मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. अब इसी बीच उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी टीम प्लान ए से प्लान बी पर गई और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है.

उन्होंने कहा, “जब उनकी टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज हार गई, तो उन्होंने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ चर्चा की. कमिंस ने ये देखा कि दक्षिण अफ्रीका में गर्मी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक थी, जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी बहुत थक रहे थे और अंत के ओवरों में वे यॉर्कर गेंद डालने से चूक रहे थे. ऐसे में उन्होंने सोचा कि कुछ ऐसी ही परिस्थितियां भारत में भी मिलने वाली है.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि “सभी लोग थके हुए लग रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने इस बारे में बात करनी शुरू की और रणनीति बनाई कि वे कुछ कम गति के साथ गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने स्लोअर और कटर बॉल पर अधिक ध्यान दिया, जिसकी वजह से थकान कम महसूस हो रही थी.”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे पैट कमिंस

बता दें कि विश्व कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस श्रृंखला के पहले दो मैच जीतने के बावजूद कंगारुओं को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे पर कमिंस टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वे कलाई की चोट से जूझ रहे थे.