Rohit Sharma press conference
इसके दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि आखिर टीम में चार स्पिनर्स को क्यों चुना गया है.

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा 30 अप्रैल को हो चुकी थी. अब इसको लेकर 2 मई को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसके दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि आखिर टीम में चार स्पिनर्स को क्यों चुना गया है. बता दें कि भारत के स्क्वॉड में मात्र 3 तेज गेंदबाज हैं, जिसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे और अब रोहित ने इस को स्पष्ट कर दिया है कि आखिर टीम में 4 स्पिनर को क्यों चुना गया है.

दरअसल, रोहित ने टीम में 4 फिरकी गेंदबाज चुने जाने के पीछे का, जो कारण बताया वो काफी मजाकिया भी है. इतने स्पिनर्स को टीम में चुनने का मुख्य कारण यही है कि शायद वेस्टइंडीज में धीमी पिचें होंगी और वहां पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने एक अलग अंदाज में जवाब दिया है.

यह भी पढ़ेंचोट से जूझ रहे मयंक यादव के लिए बड़ी खुशखबरी, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकते हैं शामिल

उन्होंने कहा, “मैं टीम में 4 स्पिनर्स चाहता था और उसका कारण मैं यहां पर नहीं बताऊंगा. मैं आपको यूएसए में इसके बारे में जानकारी दूंगा क्योंकि अभी दूसरे देशों के कप्तान भी इसे सुन लेंगे और इसी वजह से मैं आपको ऐसा जवाब दे रहा हूं. मैं इसका कारण फिलहाल अभी नहीं बताना चाह रहा हूं लेकिन आपको जरूर बताऊंगा. हमारी टीम में दो फ्रंटलाइन स्पिनर हैं, जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. इसके अलावा दो और स्पिनर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं, जो गेंदबाजी के बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.”

रोहित ने आगे कहा कि “टीम के संयोजन को देखते हुए किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हम परिस्थितियों को देखेंगे और उसके बाद किसे जगह देनी है इसका निर्णय लेंगे. ऐसा हो सकता है कि कुलदीप और चहल साथ में खेल सकते हैं, जबकि अलग अलग भी खेल सकते हैं. इसके अलावा हो सकता है दोनों ही अंतिम ग्यारह का हिस्सा न हों. जैसी परिस्थिति होगी, हम उसी तरह का निर्णय लेंगे.”

भारत की टीम में शामिल हैं ये चार 4 स्पिनर

भारत की इस टीम में 4 स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा शामिल हैं. चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुलदीप लगातार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे अहम कड़ी साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें‘गायकवाड़ और धोनी की बल्लेबाजी बनी CSK की हार की वजह’: पूर्व भारतीय खिलाड़ी