Shikhar Dhawan
क्या भारतीय टीम में शिखर धवन की हो सकती है वापसी? जानें आकाश चोपड़ा की राय

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. सोमवार को श्रीलंका के कैंडी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. इस टीम में भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये कहने लगे कि उनके साथ अन्याय हुआ है. यहां तक कि कई पूर्व दिग्गजों को भी लगता है कि धवन को टीम में होना चाहिए था. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शिखर के इंटरनेशनल करियर के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा, “शिखर टी-20 क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं और वनडे वर्ल्ड कप की टीम में उनका चयन भी नहीं किया गया है, तो क्या उनका इंटरनेशनल करियर अब समाप्त हो चुका है? क्योंकि अगला एकदिवसीय विश्व कप 2027 में होना है.” आकाश के मुताबिक धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर अब लगभग समाप्त हो चुका है. अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है और उन्हें टी-20 टीम में भी नहीं चुना जाता है. ऐसे में उनका अब भारत के लिए खेलना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन उन्होंने अब तक जो टीम इंडिया के लिए किया है उस पर गर्व होना चाहिए.

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. विश्व कप के लिए, जिस टीम का ऐलान किया है उसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले दो सलामी बल्लेबाज होंगे. तो वहीं विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. 28 सितंबर तक आईसीसी ने सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव की छूट दी है. ऐसे में शिखर को अभी भी शामिल करने का मौका है. हालांकि वे अब भारतीय टीम के सिलेक्शन कमेटी की सोच में नहीं दिख रहे हैं.