australia squad 2nd test match aus vs pak
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की. इस मुकाबले जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा पेसर लांस मॉरिस को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. मॉरिस को बिग बैश लीग 2023 के लिए रिलीज कर दिया है. वे मौजूदा समय में पर्थ स्कोरर्स का हिस्सा हैं और मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस पर बयान भी दिया है.

उन्होंने कहा, “लांस मॉरिस को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए रिलीज कर दिया गया है. हालांकि, वे टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा ही तैयार रहेंगे. वे आने वाले समय में टीम की योजनाओं में हैं और उन्हें मौका भी दिया जा सकता है.”

बता दें कि पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तानी टीम 89 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 487 रन बनाए थे, जबकि मेन इन ग्रीन 271 रनों पर ऑल ऑउट हो गए थे. बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.