rcb vs csk
IPL 2023: RCB बनाम CSK

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही इस कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे कि बड़े-बड़े खिलाडियों के साथ आईपीएल में टॉप टीम हैं। इसलिए दोनों टीम के लिए ख़ास मैच और इस 17 अप्रैल के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में 232 वां मैच।
  • चेन्नई सुपर किंग्स का 214 वां आईपीएल मैच- आईपीएल में अकेली टीम जिसने 200+ मैच खेले पर 100 मैच नहीं हारे।
  • इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में 31 वां मैच- पिछले 30 मैच में चेन्नई 19-10 से आगे और एक मैच में कोई नतीजा नहीं।
  • एटी रायुडू अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में 14 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे- पूरी लिस्ट में ये गिनती नंबर 2 है।
  • रवींद्र जडेजा को 8 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।
  • एटी रायुडू को 1 कैच की जरूरत है आईपीएल में 50 कैच पूरे करने के लिए।
  • ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में 41 वीं पारी खेलेंगे और उनका मौजूदा रन रिकॉर्ड 1404 रन है। आईपीएल में 41 पारी में इन 2 का रिकॉर्ड उनका लक्ष्य है- ग्लेन फिलिप्स 1408 और तेंदुलकर 1419 जबकि गेल 1639 रन बहुत आगे।
  • दिनेश कार्तिक अगर 0 पर आउट हुए तो 16 बार 0 पर आउट होने का नया आईपीएल रिकॉर्ड बनाएंगे।
  • एमएस धोनी को विकेटकीपर के तौर पर 2 डिसमिसल की जरूरत है, आईपीएल में चेन्नई के लिए 150 डिसमिसल की गिनती पर पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर बनने के लिए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर, आईपीएल में, ये धोनी का 201 वां मैच होगा।
  • विराट कोहली को 1 कैच की जरूरत है- आईपीएल में और एक ही टीम आरसीबी के लिए 100 कैच पूरे करने के लिए।
  • आरसीबी के लिए ये विराट कोहली का लगातार 89 वां मैच होगा- वे 14 अप्रैल 2017 से लगातार खेल रहे हैं। ये वैसे कोई नया रिकॉर्ड नहीं होगा क्योंकि खुद विराट कोहली, इसी टीम के लिए इससे पहले लगातार 144 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। जो 2023 में टी20 क्रिकेट खेले हैं, उन क्रिकेटरों में से इस रिकॉर्ड की लिस्ट में वे टॉप पर हैं।
  • एटी रायडू को 70 रन की जरूरत है- टी 20 में 6000 रन पूरे करने के लिए। अपनी 263 वीं पारी खेलेंगे।
  • अजिंक्य रहाणे को 5 चौके की जरूरत है- टी20 में 600 चौके पूरे करने के लिए।
  • डेवन कॉनवे को 3 चौके की जरूरत है- टी 20 क्रिकेट में, 500 चौके पूरे करने के लिए।
  • अजिंक्य रहाणे को 2 कैच की जरूरत है- टी 20 में 100 कैच के रिकॉर्ड के लिए।
  • दिनेश कार्तिक को 49 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे करने के लिए।
  • इस मैच के दौरान एक बड़ा खास और अनोखा रिकॉर्ड बनेगा- मैच के दिन दोनों टीम के विकेटकीपर की कुल उम्र 79+ साल होगी- धोनी की 41 साल 284 दिन और दिनेश कार्तिक की 37 साल 320 दिन। आईपीएल में, एक मैच में, दोनों विकटकीपर की, कुल दूसरी सबसे बड़ी उम्र का रिकॉर्ड बनेगा। मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।