Sam Curran toss pbks
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 58वाँ मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि इन दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है, जिस टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ेगा, वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इन दोनों ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और दोनों को 4 मैचों में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक कुल 32 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जहां पर पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 32 मैचों में से पंजाब ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने भी 15 बार बाजी मारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन बाजी मारता है.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राईली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वाथ कवेरप्पा.

इंपैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, तनय थ्यागराजन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लाॅकी फर्ग्यूसन.

इंपैक्ट प्लेयर: यश दयाल, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विषक विजयकुमार, मयंक डागर.