Virat Kohli rcb ipl 2024
पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की.

लखनऊ: पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की. अकसर विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर लोग सवाल उठाते हैं लेकिन इस पारी में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और इस पारी में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. मैच में शानदार इनिंग के बाद कोहली ने अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ेंलखनऊ की हार के लिए जिम्मेदार है केएल राहुल की बल्लेबाजी, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG के कप्तान पर साधा निशाना

बता दें कि इस सीजन 35 वर्षीय की स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा की गई. इस दौरान कुछ बड़े विवाद देखने को मिले, जिसमें कोहली-गावस्कर विवाद भी शामिल रहा. जहां पर सुनील गावस्कर ने विराट के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें कोहली ने कॉमेंटेटर को लताड़ लगाई थी और बॉक्स में बैठकर खेल के बारे में बात नहीं करने की सलाह दी थी. अब एक बार फिर से दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्ट्राइक रेट को लेकर बात की है. बेहतरीन पारी खेलने के बाद विराट ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए स्ट्राइक रेट को सही बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण था (हँसते हुए). मैं सिर्फ उसी गति के साथ रन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. रजत पाटीदार के ऑउट होने के बाद एक मुश्किल दौर था और बारिश की वजह से हमारे रन रेट पर थोड़ा ब्रेक लग गया था. एक बार जब मैं पूरी तरह से सेट हो गया तो मुझे पता चल चुका था कि अब बड़े शॉट्स खेलने होंगे. विकेट नीचे से सूखा हुआ था और ऊपर से घास थी. इसी वजह से शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग कर रही थी.”

पंजाब के खिलाफ इस मैच में कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा. हालांकि, वो अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंटी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चार स्पिनर शामिल करना भारत को पड़ेगा भारी? वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया