RCB IPL 2024
इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है, जबकि इस हार के साथ पंजाब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

लखनऊ: पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 60 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है, जबकि इस हार के साथ पंजाब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. वो मुंबई इंडियंस के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उसके बाद पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंलखनऊ की हार के लिए जिम्मेदार है केएल राहुल की बल्लेबाजी, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG के कप्तान पर साधा निशाना

बेंगलुरु के लिए इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली. हालांकि, वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीबीकेएस की टीम 17 ओवरों में 181 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और मुकाबला 60 रनों से हार गई. पंजाब के लिए स्टार बल्लेबाज राईली रूसो ने सबसे अधिक रन बनाए और वी जब तक क्रीज पर मौजूद थे पंजाब मैच में बनी हुई थी. हालांकि, उनके ऑउट होने के बाद अन्य कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका.

आरसीबी के लिए इस मैच में कोहली के अलावा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली. तो वहीं स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए अपनी टीम को 241 के स्कोर तक पहुंचाया. ग्रीन ने इस मैच में 27 बॉल पर 46 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. पंजाब के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 38 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 17 ओवरों में 181 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. उनके लिए रूसो ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों पर 61 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले. उनके अलावा शशांक सिंह ने 19 बॉल पर 37 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई भी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और यही कारण रहा कि उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के लिए स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 43 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ेंटी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चार स्पिनर शामिल करना भारत को पड़ेगा भारी? वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया