PBKS vs DC IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 66वां मुकाबला बुधवार, 17 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस से दिल्ली तो पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब की उम्मीदें अभी बरकरार है। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली सिर्फ 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है।

वहीं, पंजाब किंग्स 12 पॉइंट्स बनाकर 8वें पायदान पर है। पंजाब के लिए ये लगभग करो या मरो वाला मुकाबला होगा। दूसरी तरफ टूर्नामेंट के आखिरी क्षण में दिल्ली अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त दंगल देखने को मिलेगा।

आइये आपको बताते हैं कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आपस भिड़ती हुई नज़र आएंगी। इससे पहले आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को 37 रन से धूल चटाई थी। इसके अलावा पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 31 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से 15 मैच दिल्ली ने जीते हैं और 16 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किए हैं। वहीं, पिछली पांच भिड़त में दिल्ली ने पंजाब को चार मैचों में मात दी है।

पिच रिपोर्ट –

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए एक सामान रहती है। यहां शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाज़ो को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट हो जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान हो जाता है।

मोहाली के मैदान पर आईपीएल के अब तक 61 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीत हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 34 मैचों में बाज़ी मारी है। मोहाली में आईपीएल का औसत स्कोर 155 रन है। आंकड़ों के हिसाब से यहां चेस करने वाली टीम को ज्यादा एडवांटेज मिलेगा।

मौसम का मिजाज –

बुधवार को मोहाली में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज 10 फीसदी है। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कब, कहां और कैसे देखें?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियान लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रज़ा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसो, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड इस प्रकार है –

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसो और अभिषेक पोरेल।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान),भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे, शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट और प्रभसिमरन सिंह।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video