rohit babar crictoday
IND vs PAK: सुपर-12 मैच का प्रेडिक्शन, स्टेट्स, फैटेंसी ड्रीम-11 और हेड टू हेड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के तहत क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी रविवार को होने जा रही है। मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें, जब आमने-सामने होंगी, तो एक जबरदस्त और रोचक मुकाबला देखने को मिलेगी। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले इस मैच में रोमांच चरम पर रहने वाला है। ऐसे में यहां मैच में फैंस का धमाकेदार एंटरटेनमेंट होने वाला है।

भारतीय टीम का विश्लेषण

टीम इंडिया इस महाकुंभ में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने जा रही है। हिटमैन ने बतौर कप्तान अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिन्होंने टीम के लिए जीत का एक बड़ी फेहरिस्त खड़ी कर दी है, जिसके बाद विश्व कप में भी उनकी अगुवाई में काफी उम्मीदें की जा रही हैं, जहां तक टीम के विश्लेषण की बात करें तो बल्लेबाजी में भारत का पाला काफी मजबूत दिख रहा है।

खुद कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे दो दिग्गज बल्लेबाज और साथ ही युवा सूर्यकुमार कुमार यादव मौजूद हैं। इसके साथ ही टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे तगड़े फिनिशर भी मौजूद हैं।

गेंदबाजी को देखे तो इसमें जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर दिख रही है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे टी20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं, वहीं स्पिन गेंदबाजी अक्षर पटेल और युजवेन्द्र चहल के हाथ में होगी, जो किसी से कम नहीं हैं।

पाकिस्तान टीम का विश्लेशण

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ठीक पड़ोस न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज को अपने नाम किया, ऐसे में वो यहां एक बहुत ही एडवांटेड के साथ उतरेगी। बाबर आजम की सेना भारत के खिलाफ अपना जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम के पास बल्लेबाजी में दो बड़े हथियार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं। इनका साथ खुशदिल शाह, फखर जमान, आसिफ अली और शान मसूद जैसे बल्लेबाज देंगे।

गेंदबाजी में टीम बहुत ही खतरनाक दिख रही है। इनके पास सबसे बेहतरीन पेस अटैक दिख रहा है, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार के साथ ही हैरिस राउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह हैं। स्पिन गेंदबाजी शादाब खान और मोहम्मद नवाज के कंधों पर है। जिससे बैलेंस की कमी नहीं है।

इंडो-पाक के बीच हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादातर आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आमना-सामना हुआ है। अब तक दोनों ही टीमें 11 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी हैं। जिसमें भारत का पलड़ा एकतरफा भारी रहा है। मैन इन ब्ल्यू ने 8 मैच जीते हैं, तो 3 मैचों में ही पाकिस्तान को सफलता मिल सकी है। विश्व कप में दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं, जहां भारत का स्कोर लाइन 4-1 का रहा है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, खुशदील शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

मैच में प्रेडिक्टेड विनर टीम

भारतीय टीम इस मैच में ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में भी फेवरेट दिख रही है। मैच विनर प्रेडिक्शन की बात करें तो पलड़ा भारत का भारी माना जा सकता है। वैसे पाकिस्तान की टीम अपने तेज गेंदबाजों के कारण बहुत खतरनाक दिख रही है। लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज भी बहुत ही मजबूत हैं। जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत यहां पाकिस्तान ज्यादा भारी पड़ सकता है।

वेन्यू, पिच रिपोर्ट, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में मैच होने जा रहा है। जो रविवार को लोकल टाइम शाम को 7 बजे और भारत के समयानुसार दोपहर 1.30 पर शुरू होगा। इस मैच में पिच अच्छी दिख रही है। लेकिन यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में हो सकती है।

मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री होगी। इसके साथ ही मोबाइल पर डिजनी हॉट स्टार पर भी लुत्फ लिया जा सकता है।

ड्रीम फैंटेसी इलेवन (ऑप्शन-1)

बैट्समैन- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, शादाब खान, अक्षर पटेल

बॉलर्स- हर्षल पटेल, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, भुवनेश्वर कुमार

ड्रीम फैटेंसी इलेवन (ऑक्शन-2)

बैट्समैन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर्स- हार्दिक पांड्या, शादाब खान, मोहम्मद नवाज

बॉलर्स- हर्षल पटेल, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद शमी

ड्रीम-11 फैंटेसी इलेवन- कैप्टन एंड वाइस कैप्टन चॉइस

कप्तान- सूर्यकुमार यादव

उपकप्तान- मोहम्मद रिजवान

यह भी पढ़ें – 5 कारण, जिनके चलते टीम इंडिया को ICC टी20 विश्व कप 2022 के खिताब को जीतना चाहिए

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment