virender sehwag praises rishabh pant
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंत की जमकर तारीफ की है।

42 साल के पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, ”इस सीरीज में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल किया।”

सहवाग ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि उनके लिए इस टीम में बने रहना महत्वपूर्ण है। उनकी मानसिकता काफी सकारात्मक है। वह मुझे अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं। वह ज्यादा नहीं सोचते कि दूसरे क्या कह रहे हैं, वह सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देते हैं।”

वीरू ने कहा, ”उन्हें केवल यह सीखने की जरूरत है कि वे अंत तक कैसे बल्लेबाजी करें और अपने 70-80 के स्कोर को 100 में कैसे तब्दील करें। अगर पंत ऐसा कर लेते हैं तो वे भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं। कभी-कभी आपको धीमे विकेट मिलेंगे और आप अपने शॉट्स नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उन्हें इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है वह आना बहुत जरूरी है।”

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। पंत ने चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 54.00 के औसत से 270 रन बनाए थे। वहीं, उन्होंने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 25.50 के औसत से 102 रन बनाए, जबकि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में ऋषभ ने 77.50 के औसत से 155 रन जोड़े।

Leave a comment