न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में गुरूवार को खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा वाली टीम की पारी महज 92 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (21/5) की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए.

बता दें कि टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम सबसे खतरनाक है. वो कहीं भी क्रिकेट खेले, बल्लेबाजों की तूती बोलती है, लेकिन विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ कही जाने वाली भारतीय बल्लेबाजी हैमिल्टन वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सीरीज में अजय बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम कीवी गेंदबाजों के आगे सरेंडर करती दिखाई दी.

जहां भारतीय बल्लेबाज मौजूदा वनडे सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबलों में आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे, वहीं इस मुकाबले में अलग ही तस्वीर नज़र आई. टीम इंडिया की पारी 31वें ओवर में महज 92 रन पर ही सिमट गई. कीवी टीम ने लक्ष्य को अपने 2 विकेट खोकर मात्र 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में कई बड़े कीर्तिमानों की झड़ी भी लगी. अब हम हैमिलटन वनडे में बने सबसे बड़े 5 आंकड़ों पर नज़र डालेंगे.

#भारतीय टीम की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में गेंद (219) शेष रहते हुए यह सबसे बड़ी हार है.

#टीम इंडिया का न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में सबसे न्यूनतम स्कोर (92 रन) तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर. इससे पहले 2010 में दांबुला वनडे में टीम इंडिया मात्र 88 रन बनाकर सिमट गई थी.

#न्यूजीलैंड के लिए एकदिवसीय में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली के साथ ट्रेंट बोल्ट (5 बार) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

#रोहित शर्मा की कप्तानी में इससे पहले आखिरी 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, रोहित की जीत का सिलसिला हैमिल्टन वनडे में हार से समाप्त हुआ.

#रोहित शर्मा भारत के लिए 200 वनडे खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने.

Leave a comment