sunil gavaskar
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 16वां संस्करण काफी रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. अब भारतीय टीम का अगला मिशन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल है, जो 7 जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल टी20 क्रिकेट से निफ्राम हुए हैं और ऐसे में उनके लिए टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना काफी बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड में खेल रहे हैं. लिटिल मास्टर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

73 साल के सुनील गावस्कर ने कहा, “सबसे बड़ी परीक्षा यह होगी कि लगभग हर कोई टी20 प्रारूप से बाहर आ जाएगा और टेस्ट क्रिकेट एक लंबा प्रारूप है, इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होगी. उनके पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं, जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं, इसलिए वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेला है.”

यह भी पढ़ें | WTC Final: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से आई कंगारुओं की नींद उड़ाने वाली तस्वीरें

गावस्कर ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने के अवसर पर भी बात की. उन्होंने कहा, “उन्हें इंग्लैंड में खेलने और वहां रन बनाने का बहुत अनुभव है, इसलिए, हां, मुझे लगता है कि वह नंबर 5 पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया आईपीएल 2023 के एक सप्ताह बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती नज़र आएगी. वहीं, चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से इंग्लैंड में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ, अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 के संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज़बरदस्त खेल का नमूना पेश करते हुए खूब वाह-वाही बटोरी है.

यह भी पढ़ें | Not Dhoni, Ruturaj, Conway and Chahar but BJP worker Jadeja led CSK to fifth title: Politics erupts after Chennai’s victory