kl rahul with lsg owner
वीडियो में, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बोलते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण का 57वां मैच बुधवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को महज 9.4 ओवर में ही मैच जीता दिया. इसी के साथ, एसआरएच की यह मौजूदा सीजन की सातवीं जीत बनी, जबकि लखनऊ की छठी हार.

इस जीत के साथ सनराइजर्स ने प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बोलते नजर आ रहे हैं. एसएसजी की हार के बाद केएल राहुल को संजीव गोयनका से बात करते देखा गया, लेकिन गोयनका की बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वह लखनऊ के प्रदर्शन से नाराज हैं. दूसरी, ओर एलएसजी के कप्तान उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल को उनके टीम मालिक ने डांटा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. आप भी देखिए यह वीडियो –

LSG की धमाकेदार जीत

अगर मैच की बात करें, तो इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इसके बाद हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने लखनऊ के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. उनकी ओर से बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में हेड ने 30 गेंदों पर नाबाद 89* रन बनाए. हेड ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा, अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75* रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इस सीजन, में हैदराबाद की 12 मैचों में यह सातवीं जीत है. अब पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

यह भी पढ़ें – कोहली या रोहित को नहीं! हैडन ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया IPL 2024 का मास्टर ब्लास्टर