rabada and kohli
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि जीतने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और, जो टीम आज हारेगी वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. गुरूवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला इस टूर्नामेंट का यह 58वां मैच होगा.

इसी बीच, आगामी महामुकाबले से पहले आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें –कोहली या रोहित को नहीं! हैडन ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया IPL 2024 का मास्टर ब्लास्टर

वीडियो में रबाडा पॉडकास्ट पर बोल रहे हैं, इसी बीच कोहली उनके कमरे में दाखिल होते हैं. रबाडा कोहली को देखकर हंसने लगते हैं. फिर वह पॉडकास्ट में कहते हैं कि विराट कोहली हैं. तभी कोहली पॉडकास्ट पर लोगों का अभिवादन करते हैं.

इसके बाद विराट से पूछा गया कि रबाडा किस तरह के गेंदबाज हैं. रबाडा खुद इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि उन्हें (कोहली) लगता है कि मैं कमजोर गेंदबाज हूं. इसके बाद किंग कोहली चले जाते हैं.

आप भी देखिए यह वीडियो –

आज जो भी हारेगा, वो प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा

अगर अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं. इन दोनों टीमों ने अब तक 11-11 मैच खेले हैं. वहीं, दोनों टीमों की ऐसी स्थिति में आज, जो टीम जीतेगी वह खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. दोनों ही टीमों के 8-8 अंक हैं. दोनों अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती हैं. अभी तक के समीकरण के मुताबिक, 14 अंक होने पर प्लेऑफ खेलने की संभावना है. इसका मतलब है कि समीकरण में बेंगलुरु और पंजाब निश्चित रूप से प्लेऑफ के दावेदार हैं, लेकिन गुरुवार को, जो भी हारेगा वह प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगा.