Shardul Thakur
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। जब भी कप्तान इस गेंदबाज का रुख करते हैं, तो वे किसी को निराश नहीं करते और अक्सर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, जिसकी वजह से शार्दुल को गोल्डन आर्म भी कहा जाता है। अब अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए इस तेज गेंदबाज ने प्रतिक्रिया दी है, उनका मानना है कि वे अक्सर विकेट लेने के बारे में ही सोचते हैं।

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स अब से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, “वे हमेशा विकेट लेने के बारे में ही सोचते हैं फिर चाहे वो उनका पहला ओवर हो या फिर आखिरी। उन्होंने आगे कहा वो एक चौका जरुर खा सकते हैं, लेकिन अगर एक विकेट ले लेंगे तो साथी गेंदबाज के लिए चीजें आसान हो जाएंगी और विकेट से मैच का रुख भी बदल जाता है। जिस तरह से भारतीय गेंदबाज एकदिवसीय प्रारूप में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे वे खुश हैं और वेस्टइंडीज के दौरे पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में बेहतरीन गेंदबाजी करने में सक्षम रहे।”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर बात करते हुए 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “डबल्यूटीसी फाइनल में मिली हार को पचाना आसान नहीं था, क्योंकि ये आपके दिमाग में हमेशा चलता रहता है। आईसीसी ट्रॉफी जीतना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने आगे कहा, बतौर गेंदबाज वे लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते रहते हैं, जिसकी वजह से विकेट हासिल करते हैं।”