Rohit Sharma bowling
वे यही कहेंगे कि रोहित को फाइनल में गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि विपक्षी टीम में कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिससे शर्मा की बॉलिंग शुरू में उपयोगी साबित हो सकती है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 2-3 ओवर की गेंदबाजी करनी चाहिए. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही रैना की ये प्रतिक्रिया सामने आई है.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “वे यही कहेंगे कि रोहित को फाइनल में गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि विपक्षी टीम में कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिससे शर्मा की बॉलिंग शुरू में उपयोगी साबित हो सकती है. शुरुआत में कंगारू टीम के पास डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड दोनों ही बाएं हाथ के बैट्समैन हैं, ऐसे में आप बॉलिंग क्यों नहीं करते.”

रैना का मानना है कि “अगर 36 वर्षीय फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी करते हैं, तो फिर शुरू में या अंत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी या फिर जसप्रीत बुमराह को अतिरिक्त ओवर दिया जा सकता है. उनका ये भी कहना है कि अगर रोहित गेंदबाजी करते हैं, तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने की जरूरत नहीं होगी.”

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के खिलाड़ी के मुताबिक स्टार पेसर मोहम्मद सिराज पिछले 16 महीने से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. फाइनल में सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और आप ये नहीं कह सकते कि उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कौन होगा क्योंकि अपने दिन पर सभी खिलाड़ी भारत को अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं.