David Warner nz vs aus 2024
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वहां के प्रशंसकों से उन्हें गर्मजोशी भरी विदाई की उम्मीद नहीं है बल्कि वहां के लोग व्यक्तिगत हो जाते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20आई सीरीज और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वॉर्नर के करियर का ये आखिरी दौर होगा क्योंकि उन्होंने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वे सन्यास ले लेंगे.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट से लंबे फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया था. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब टी-20 विश्व कप के बाद अनुभवी खिलाड़ी इस फॉर्मेट से सन्यास ले लेंगे. हालांकि, वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ी, तो वे वापस आ सकते हैं और उस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं. अब कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से पहले फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “वहां पर मौजूद दर्शक उनकी टीम को लेकर कुछ व्यक्तिगत बातें कर रहे थे, जो काफी अपमानजनक और अश्लील थी. हालांकि, अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो ये उसका चरित्र है. वे बस अपना काम करते हैं. अगर वहां के फैंस ये सोचते हैं कि ऐसा करना सही है, तो फिर यही होने वाला है. यदि आप अपने पैसे इसलिए चुकाना चाहते हैं कि ताकि किसी को गाली दे सकें तो इसके लिए आपको जाना होगा और फिर बिस्तर पर लेटना होगा. वे क्रिकेट खेलने के लिए वहां जाएंगे और उसका आनंद लेंगे.”

बता दें कि ये सारी बातें उन्होंने साल 2016 में कीवी फैंस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को याद करते हुए कही हैं. 2016 में कंगारू टीम ब्लैककैप्स के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेल रही थी इसी दौरान कुछ प्रशंसकों ने वॉर्नर पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणी की थी, जिसे याद करते हुए उन्होंने ये बयान दिया है और उन्हें वहां पर मौजूद दर्शकों से फिर से इसी तरह के व्यवहार की उम्मीद है. बता दें तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा.

वॉर्नर ने आगे कहा कि “ये हमेशा से ही कड़वी सच्चाई रही है कि कि ये दोनों देश पड़ोसी रहे हैं. खेल में वे एक दूसरे को हराना पसंद करते हैं. जब भी कोई दौरा होता है तो काफी गर्मी महसूस की जाती है लेकिन उन्हें लगता है कि एक पड़ोसी होने के नाते दोनों टीमों की प्रतिद्वंदिता के लिए ये फिट भी बैठता है.”

टी-20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि “अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीत लेती है तो वे तीनों फॉर्मेट के चैंपियन होंगे. ऐसा होना एक अविश्वसनीय बात होगी. उन्हें लगता है कि अगर ऐसा हुआ तो ये उनके देश के लिए बहुत गौरव की बात होगी और एक ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते उन्हें इस पर गर्व भी महसूस होगा. विश्व कप जीतना उनके लिए आसान होने वाला है क्योंकि उनकी टीम तीनों ही फॉर्मेट में काफी संतुलित है.”

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा.