Babar Azam
पाकिस्तान क्रिकेट में नया विवाद, सुरक्षाकर्मियों से भिड़े बाबर आज़म!

इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-0 से पिछड़ रही है, जिसके चलते कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के नेतृत्व की काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच बाबर अब एक नए विवाद में भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कराची में खेले जा रहे श्रृंखला के अंतिम मुकाबले के दौरान बाबर का टीम होटल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा हो गया, जिसके कारण वे मैच के दूसरे दिन मैदान पर देरी से पहुंचे।

पाकिस्तानी सरकार ने 17 साल के बाद दौरे पर आई इग्लैंड की टीम को आतंकवादी हमलों से बचाने के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल में ठहराया हुआ है, जहां बाबर आज़म की सुरक्षाकर्मी के साथ झड़प हो गई।

पाकिस्तान के खेल पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज (मैच के दूसरे) टीम के साथ नहीं आए। कुछ अफवाहें हैं कि उन्होंने यह विरोध जाहिर करने के लिए किया, क्योंकि टीम होटल में सुरक्षाकर्मियों के साथ उनका विवाद हुआ था।”

फरीद के अलावा भी कई अन्य आधिकारिक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट से यही बात पोस्ट की गई कि बाबर का सिक्योरिटी टीम के साथ झगड़ा हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इस मामले पर किसी तरह की सफाई नहीं आई है। कुछ अन्य पाकिस्तानी पत्रकारों ने पीसीबी के हवाले से दावा किया कि ये सब सिर्फ अफवाह है और बाबर तबीयत सही न होने के कारण से देरी से मैदान पर उतरे थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हसरत – VIDEO

YouTube video
बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

28 वर्ष।

Leave a comment