Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज ने एक युवा कैरेबियाई खिलाड़ी को बल्ला और जूते गिफ्ट किए।

टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 आई मुकाबलों की श्रृंखला खेलने वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई हुई है। 12 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ यह दौरा शुरू होगा। इस अहम मुकाबले की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने दो दिन का एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। इसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों  से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट के कुछ टिप्स भी दिए। इसी दौरान धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक युवा कैरेबियाई खिलाड़ी को बल्ला और जूते गिफ्ट किए।

दरअसल, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक युवा कैरेबियाई गेंदबाज की मदद की।

भारत के लिए चीन में दिखेगा रिंकू सिंह का जलवा – VIDEO

YouTube video

29 साल के सिराज ने प्रैक्टिस के बाद स्थानीय खिलाड़ियों से बातचीत की, जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनमें से एक लेग स्पिनर भारतीय मूल का है और गुजरात से है। सिराज ने उसे अपना बैट गिफ्ट कर दिया। मगर युवा स्पिनर ने बताया कि उसके जूते भी ठीक नहीं हैं। इस पर सिराज ने उससे कहा कि वो इसके लिए कुछ करते हैं। इसके बाद सिराज ड्रेसिंग रूम गए और एक जोड़ा जूता लेकर आए।

YouTube video

वीडियो में नजर आ रहा है कि सिराज के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी स्थानीय युवा क्रिकेटर्स के साथ मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिचवाईं।