Indian Cricket Team
दरअसल, रोहित कप्तान होंगे और ऐसे में वो एक तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे.

लखनऊ: भारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शीर्ष क्रम चुना है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा समेत अपने टॉप-3 बल्लेबाज बताए हैं. बता दें कि मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में व्यस्त हैं और इसकी समाप्ति के बाद विश्व कप खेला जाना है. इसके लिए 1 मई तक टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा करनी है. हालांकि, चयनकर्ताओं के लिए ये किसी सिर दर्द से कम नहीं होने वाला है क्योंकि एक स्थान के लिए आपस में कई खिलाड़ी टक्कर दे रहे हैं.

इस वर्ल्ड कप के लिए इरफान ने अपने टॉप-3 चुने हैं और इसी के साथ कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा लग सकती है. दरअसल, रोहित कप्तान होंगे और ऐसे में वो एक तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. तो वहीं उनके साथी के रूप में कौन होगा, इसके लिए लगातार चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि रोहित के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि कुछ यशस्वी जायसवाल का नाम बता रहे हैं. हालांकि, पठान ने एक्स अकाउंट पर अपने विचार साझा किए हैं.

यह भी पढ़ेंकुलदीप या अश्विन नहीं! टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी को इरफान पठान ने बताया भारत का सबसे बेहतरीन स्पिनर

उन्होंने लिखा, “वर्ल्ड कप अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मेरे लिए शीर्ष 3 बल्लेबाज. पहला रोहित शर्मा होंगे जो कप्तान हैं और फॉर्म भी उनके साथ है. उनके साथ यशस्वी ओपन करेंगे, जिन्होंने शतक लगाकर ये साबित कर दिया है कि उन्हें वहां पर होना चाहिए. तीसरे नंबर पर विराट कोहली होने चाहिए. विश्व कप में उनकी जगह या फिर स्ट्राइक रेट को लेकर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए. उनका टी-20आई स्ट्राइक रेट 138 से अधिक है और उनका औसत 51 से ज्यादा है, जो क्रिस गेल से भी अधिक है. इसके अलावा इस सीजन आईपीएल में वो 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.”

बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप को लेकर अपनी राय देते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की बात कही थी. उनका कहना है कि कोहली 40 गेंदों पर शतक लगाने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज में उनका अनुभव भारतीय टीम के भी काम आ सकता है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर भारत वर्ल्ड कप में किस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरता है. इसका जवाब कुछ हद तक टीम के चयन के साथ मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंयुजवेंद्र चहल ने IPL में पूरा किया खास दोहरा शतक, ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने