Rohit Sharma batting ipl 2024
इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने निष्पक्षता से बताया कि रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच देंगे. वे उस कीर्तिमान को हासिल करेंगे, जो उनसे पहले सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हासिल किया है. रोहित धोनी के बाद ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. तो वहीं विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अभी तक इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सके हैं.

रोहित आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इसके शुरुआती संस्करण यानी 2008 से खेलते हुए आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 का 33वाँ मैच 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले हैं. दरअसल, ये उनके आईपीएल करियर का 250वाँ मैच होगा और उनसे पहले दौर धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें IPL 2024: DC के खिलाफ 89 रन बनाने के बावजूद भी जीत सकती थी गुजरात! कप्तान शुभमन गिल का चौंकाने वाला बयान

धोनी ने अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 256 मैच खेले हैं और उनकी इस लिस्ट में अब रोहित भी शामिल होने वाले हैं. तो वहीं विराट भी इस सूची में नहीं हैं और उन्होंने अब तक 244 मैच खेले हैं. यानी वो भी अभी 6 मैच दूर हैं और इसी सीजन कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

अगर रोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 249 मैच खेले हैं, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी ने 30.1 की औसत और 131.22 की स्ट्राइक रेट से 6472 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन का रहा है.

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

36 वर्षीय ने इस सीजन अपने बल्ले से अच्छी फॉर्म दिखाई है. उन्हें सीजन की शुरुआत से पहले ही कप्तानी से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 6 मैचों में 52.2 की बेहतरीन औसत और 167.31 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 261 रन बनाए हैं. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक भी लगाया है.

यह भी पढ़ें ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तय हुई भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह